मुंबई। में बीते कुछ समय से कुछ-कुछ दिनों पर लगातार भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं। आज फिर भूकंप के झटकों ने मुंबईवालों को हिला दिया। मुंबई में आज तड़के 3.37 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है।
बताया जा रहा है कि इस भूकंप में किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही किसी जानमाल का नुकसान हुआ है। यह भूकंप ऐसे वक्त में आया जब मायानगरी में रहने वाले लोग सो रहे थे। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।