(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे | साप्ताहिक दुर्गा पूजा में शामिल होने तोयनार से लगभग पचास किमी दूर स्थित करकेली गांव से दोनों यूवक मोटर साइकिल से यहां मंदिर पहुंचे पूजा होने के बाद शाम पांच बजे मोटर साइकिल से बीजापुर होते हुए वापस घर करकेली लौट रहे बाईक सवार प्रदीप मिच्चा और उनके साथी कचलारम निवासी बीजापुर किशोर मुडमा एवं सीताराम कुडियम अपनी स्प्लेंडरमोटरसाइकिल सीजी 18 जे 9301 से वापस घर लौट रहे को 10 सितंबर 2020 गुरुवार शाम तकरीबन पांच बजे तोयनार पोटाकेबिन के सामने आपस में दोनों की जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसके बाद बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गए। जिसमें एक यूवक को पैर में गंभीर चोट लगी वही तीनों यूवकों के हाथ पैर और चेहरे में मामूली चोटें पहुंची। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तोयनार थाना पुलिस एक सौ आठ को खबर कर घटना स्थल पहुंचने के बाद वही एंबुलेंस से घायल युवकों को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल रवानगी की गई।
आपस में भिड़े दोनों बाईक,तीनों को आई मामूली चोटें एक को पैर में लगी गंभीर चोट ।
