रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक बड़े अधिकारी की मौत हो गई. आयकर विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी का निधन हो गया. रामकृष्ण केयर अस्पताल में 58 साल की उम्र में उन्होंने अखिरी सांस ली.बता दें आलोक जौहरी 1988 बैच के अधिकारी थे. गुरूवार सुबह उनकी मौत हो गई. पिछले डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ में रायपुर विंग द्वारा इनकम टैक्स की गई सभी बड़ी कार्रवाइयां जौहरी के नेतृत्व में ही की गईं. बताया जा रहा है कि रायपुर के आयकर दफ्तर में अब तक 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद भी दफ्तर अब भी खुला है.
छत्तीसगढ़: कोरोना से इनकम टैक्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आलोक जौहरी की मौत
