(नवागढ़ ब्यूरो ) संजय महिलांग | प्रार्थी भूपेंद्र थाना नवागढ़ कृषि कार्य हेतु दिनांक 18.05.2020 को नवागढ़ स्थित अरुण एग्रीकल्चर महिंद्रा ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता से एक लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर मॉडल महिंद्र युवो 575 डीआई खरीदा था जिसका ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर CG 25 J 4612 तथा इंजन नंबर NLL4XAE0013 तथा चेचिस नंबर MBNSFALYALNL08524 को प्रतिदिन की तरह दिनांक 14.06.2020 को ट्रैक्टर से दिनभर खेत का जोताई कार्य करने के बाद रात्रि में ट्रैक्टर एवं नाव नाश कमरिया (नागर) को घर के बाहर आंगन में रखा और एवं प्रार्थी उनके परिवार खाना खाकर रात्रि 11:00 बजे सभी लोग सो गए दिनांक 15.06.2020 के प्रातः करीब 5:00 बजे प्रार्थी के पत्नी लेखनी बाई साहू उठकर घर के बाहर आंगन को देखी तो महिंद्र ट्रैक्टर मॉडल महिंद्र युवो 575 डीआई कीमती 660000 रुपए नहीं था,प्रार्थी आसपास पता किया पता नहीं चला किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के महिंद्रा ट्रैक्टर मॉडल युवो 575 डीआई को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर उपरोक्त करवाई हेतु पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक विमल बैस एवं एसडीओपी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अंबर सिंह को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुलजिम पतासाजी में लगाया गया विवेचना के दौरान प्रकरण में शैलेंद्र रात्रे उर्फ मोनू रात्रे पिता स्वर्गीय पदुमलाल रात्रे उम्र 33 साल साकिन मगरपारा बिलासपुर डाकेस्वर मिरी बिलासपुर, गणेश टंडन पंडरिया को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपने अपने कथन में बताया कि उक्त महिंद्रा ट्रैक्टर मय नावनाश को चोरी कर आगरा में रहने वाले बबलू उस्मानी को करीबन दो लाख में बेचा है। उक्त आरोपी बबलू उस्मानी की पतासाजी व ट्रैक्टर की बरामदगी हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार हमारा स्टॉप के आगरा रवाना हुआ आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल के लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया जो अपने निवास शारदा बिहार बोदला वार्ड नंबर 50 थाना जगदीशपुर हाल श्यामलाल की बगिया चौकी कुर्रा थाना इरादत नगर जिला आगरा (उ.प्र.) उपस्थित मिला जिसे घटने के संबंध से पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया एवं अपने गैरेज में लेकर गया जहां आरोपी से 1 नग महिंद्र ट्रैक्टर लाल रंग की बिना नंबर का दिनांक 05.09.2020 को जप्त कर एवं प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार का कारण बताकर समक्ष गवाहन के के गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के परिजनों को गिरफ्तार की सूचना दी गई आरोपी को CJM न्यायालय आगरा से आरोपी का ट्रांजिस्ट रिमांड लिया गया एवं आज दिनांक 7.09.2020 को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अमर सिंह, उप निरीक्षक घनश्याम चिवडा प्र.आर. 58 अरविंद शर्मा, आर. रामेश्वर मांडले,आर. संतोष साहू साइबर सेल से प्र.आर. मोहित चेलक आर. विक्रम सिंह एवं थाना स्टाफ शामिल थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो के मार्गदर्शन में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी तक पहुंच ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता पाई
