(खैरागढ ब्यूरो ) अनिला सिंह |. पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, उप महानिरीक्षक आईटीबीपी छोटा राम जाट एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण ने जिले के उत्तरी क्षेत्र के जवानों की हौसला ऑफजाई करने के लिये एन्टी नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाने के लिये बनी रणनीति के तहत 5 सिंबतर को जिले के उत्तरी क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित थाना गातापार, कैम्प मलैदा, कैम्प मौहाढार एवं कैम्प भावे क्षेत्र का भ्रमण कर थाना एवं कैम्पों का निरीक्षण किया और कैम्प भावे एवं मौहाढार में वृक्षारोपण किया. भ्रमण के दौरान थाना एवं कैम्पों के जिला पुलिस, छस बल एवं आईटीबीपी के अधिकारी व कर्मचारियों से मंत्रणा कर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की और नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के करने रणनीति तय की गई साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को नक्सलियों के विरूद्ध लड़ाई लडऩे के लिये उनका हौसला ऑफजाई किया. इस दौरान वर्तमान में पूरे विश्व में चल रहे वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना से बचाव के लिये अपने आपको सेनेटाईज करने तथा कोविड नियमों पालन करने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. भ्रमण के दौरान सेनानी 40वीं वाहिनी आईटीबीपी डोंगरगढ़ रविन्द्र कुमार, अति.पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, डिप्टी कमांडेन्ट आईटीबीपी ऑप्स राजनांदगांव चन्दन मिश्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ जीसी पति, गातापार जंगल थाना प्रभारी निरी.रामेश्वर देशमुख सहित कैम्प प्रभारी उपस्थित थे.
वरिष्ठ अधिकारीयो ने एन्टी नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए बनाई रणनीति
