छत्तीसगढ़/रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2100 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. कुल मामला 45,263 पहुंचा।
जिसमे जिला रायपुर से 711 , दुर्ग से 109 , बिलासपुर से 203 , बालोद से 41, राजनांदगांव से 182, जांजगीर-चांपा से 64 , सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 14 , महासमुंद से 125 व कोण्डागांव से 26 , धमतरी से 16, सरगुजा से 28, बलौदाबाजार से 53 , दंतेवाड़ा से 48,गरियाबंद से 22 , बेमेतरा से 24 , कोरिया से 06 , कबीरधाम से 22 , कांकेर से 35 ,सुकमा से 31,कोरबा से 25, मुंगेली से 11, नारायणपुर से 06 , बीजापुर से 12 , जशपुर से 11, अन्य राज्य से 07 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 653608 (RTPCR – 407009+ TrueNat – 36862 + Rapid Antigen Kit – 209737) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 41806 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 20487 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 20968 मरीज सक्रिय हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3107223 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 846395 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 69561 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
Today 2100 persons tested positive for #COVID19 in Chhattisgarh .Total positive cases reaches 45,263. Also, 711 patients were discharged today taking the total number of recoveries in the state to 21,198.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/TiShp9QaPP
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 6, 2020