दमोह: संसद के आगामी सत्र में बिना कोरोना रिपोर्ट के सांसदों को प्रवेश नहीं मिलेगा. यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी है. उन्होंने कहा कि संसद सत्र में शामिल होने वाले सांसदों को कोरोना रिपोर्ट लानी होगी. साथ ही करीबी सम्पर्कों की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट भी जरूरी होगी. संसद का आगामी सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मानसून-सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों बाद शुरू होने वाले संसद के सत्र में सांसदों को अपनी और अपने परिवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी. इसके बाद ही उन्हें संसद में प्रवेश मिलेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में दी है.
लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार, सांसदों के करीबी संपर्कों में उनके निजी सहायक, निजी सचिव, ड्राइवर और घरेलू सहायिका शामिल होंगे. जांच सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले कराना जरूरी होगा और यह जांच उनके संसदीय क्षेत्र या संसद भवन परिसर में कराई जा सकती है.