प्रांतीय वॉच

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही – दो प्रकरण में नगदी रकम 7500/- रू. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त

Share this

(नवागढ़ ब्यूरो) संजय महिलांग | प्रतिदिन जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनाँक 02/09/20 को थाना नवागढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि नवागढ़ आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख कर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ़ स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। आरोपी 1. प्रवीण उर्फ प्रभाकर शर्मा निवासी बीच पारा नवागढ़ के कब्जे से नगदी रकम 18150/- रू एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, आरक्षक हेमसाहू , कमलेश अंचल, नितेश सिंह, सतीश साहू, पूना सिंह, राज अदिल की सराहनीय भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *