देश दुनिया वॉच

NEET-JEE EXAM : आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई…ये 6 राज्य कर रहे हैं विरोध

Share this

 दिल्ली। NEET-JEE Exam को लेकर राज्य दो गुट में बंट गए हैं। एक गुट इस परीक्षा के पक्ष में है तो वहीं दूसरा इसका विरोध कर रहा है। इस परीक्षा को लेकर आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) में मामले की पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई होगी।

देश की सर्वोच्च अदालत में आज NEET और JEE परीक्षा में समीक्षा याचिका पर सुनवाई होगी। देश के 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को दायर किया है और एनईईटी और जेईई परीक्षा को लेकर याचिका दाखिल की । इनमें पंजाब, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं।इन राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दाखिल कर NEET-JEE परीक्षा के आयोजन पर चिंता जताई है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) NEET-JEE परीक्षाओं का आयोजन करती है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी JEE परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक कर रही है तो वहीं NEET की परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर को होगा। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की खंडपीठ इस पुनर्विचार याचिका पर विचार करेगी। आपको बता दें कि शीर्ष अदालत का 17 अगस्त को अपने आदेश में परीक्षाओं के आयोजन को हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद यह राजनीतिक मुद्दा बन गया। गैर भाजपाई राज्यों इस पर पुनर्विचार के लिए याचिका दायर की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *