प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय पोषण माह विशेष बच्चों और महिलाओं के सेहत में सुधार का प्रयास ला रहा रंग

Share this

(सुकमा ब्यूरो )  बाल कृष्ण मिश्रा | छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। पोषण माह के तहत आज ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच व परामर्श, बच्चों का टीकाकरण एवं वजन और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श तथा दवा वितरण किया जाता है। गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने की कार्ययोजना तैयार की जाती है। पोषण पुनर्वास केन्द्रों से लौटे बच्चों की सतत् जांच के साथ ही बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में पालकों को प्रेरित करने का कार्य भी इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जा रहा है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिसके अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र में एक समय पर केवल पाँच महिलाओं एवं उनके बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। सभी लोगों को आवश्यक रुप से मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही फिजिकल दूरी का पालन करनेे के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  हर माह मनाया जाता है ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस -* जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया की सुकमा जिले में लोगों की सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए हर माह स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया जा रहा है। जिले में संचालित कुल 936 आंगनबाड़ियों में सुचारू रूप से यह दिवस हर माह मनाया जाता है ताकि ग्रामीण अंचल में भी बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित हो सके। महीने की हर तीसरी शनिवार को सेक्टर लेवल की बैठक में जनप्रतिनिधि, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर, स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच मिलकर इस कार्यक्रम की प्रगति पर विचार विमर्श कर कार्ययोजना तैयार कर संबंधित गतिविधियां संचालित करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *