रायपुर : छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने 4 जिलों में यलो अलर्ट और 6 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक जशपुर, सूरजपुर, रायगढ़, मुंगेली, महासमुंद और बलौदाबाजार जिले में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिले के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश की संभावना है.
प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना…4 जिलों में ऑरेंज और 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी
