( बीजापुर ब्यूरो ) समैया पागे -: उसूर विकासखंड के चेरामंगी गांव का निवासी कुटरू थाने में पदस्थ एएसआई नगैया कोरसा का मोटरसाइकिल मंगापेट्टा के पास लावारिस हालत में मिली थी। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की थी पुष्टि। उसके बाद से नक्सली के द्वारा अपहरण करने की संदेह को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।आखिर निहत्थे जवान को माओवादियों ने आज 31 अगस्त सोमवार को हत्या कर कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नज़दीक सड़क पर शव को फेंकने की खबर हैं ।
- ← छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को किया ढेर…हथियार बरामद
- जिला प्रशासन की सराहनीय पहल आईआईटी-जेईई/नीट परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों को निःशुल्क वाहन सुविधा →