देश दुनिया वॉच

SSR केसः लगातार तीसरे दिन CBI के सामने पेश होंगी रिया चक्रवर्ती…2 दिन में 17 घंटे हुई पूछताछ

Share this

मुंबईः बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम आज फिर पूछताछ करेगी. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को भी कई घंटों तक रिया से पूछताछ की, लेकिन एजेंसी को अभी भी कई मुद्दों पर जानकारी जुटानी है, जिसके लिए रिया से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की जाएगी.

2 दिन में अबतक 17 घंटे पूछताछ

रिया से पिछले लगातार 2 दिनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है. पहले दिन शुक्रवार 28 अगस्त को रिया को पहली बार सीबीआई ने बुलाया था. इस दौरान उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी, जबकि शनिवार 29 अगस्त को रिया से 7 घंटे पूछताछ हुई.जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए रिया के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचने से पहले सुशांत सिंह केस के तमाम राजदार वहां मौजूद थे. इन राजदारों में शामिल सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह से सीबीआई पूछताछ की है.सीबीआई ने इस दौरान सिद्धार्थ पीठानी और सैमुअल मिरांडा के साथ बैठाकर भी रिया से पूछताछ की. हालांकि, सीबीआई अभी पूछताछ से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है और इसलिए लगातार तीसरे दिन रिया को जांच के लिए बुलाया गया है.

सुशांत के बैंक खातों की ऑडिट रिपोर्ट आई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों के ऑडिट रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि उनके बैंक खातों में पिछले पांच सालों में 70 करोड़ रुपयों का टर्नओवर हुआ है. इसका मतलब है कि सुशांत के बैंक खातों में पिछले पांच सालों में करीब 70 करोड़ रुपये आए और उनमें से खर्चे हुए.मुंबई पुलिस ने सुशांत के बैंक खातों का फॉरेंसिक ऑडिट कराया था. अब मुंबई पुलिस ने यह फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट सीबीआई और ईडी को दी है, जिसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि ग्रांट थॉर्टन नाम की कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के अकाउंट से रिया के अकांउट में कोई इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *