(बिलासपुर ब्यूरो ) मनोज शर्मा | टी आई पर भर्ती होकर टी आई पद तक पहुंचने वाले पुलिस विभाग में बहुत ही कम विरले होते हैं एक ऐसे ही विलक्षण प्रतिभा के अधिकारी टीआई मान सिंह राठिया की आज सुबह एम्स रायपुर में कोबिट के उपचार के दौरान मौत हो गई।मान सिंह राठिया 1982 मैं आरक्षक पद पर भर्ती हुए थे और 2013 में नगर निरीक्षक बने थे मौजूदा समय में सीपत के थानेदार के पद पर नियुक्त थे उन्होंने पद पर रहते हुए कोविड महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन पर अपनी सेवाएं दी और विभाग को गौरवान्वित महसूस कराया। उनके कर्तव्य निष्ठा के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाए मान सिंह राठिया का जन्म धरमजयगढ़ के ग्राम नगदरहा रहा में हुआ था 26 अगस्त को मान सिंह राठिया जी को भर्ती कराया गया था यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें एम रिफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई
सीपत टी आई की करोना संक्रमण से उपचार के दौरान एम्स में हुई मौत।
