प्रांतीय वॉच

बिलासपुर में महिला पंचायत सचिव की हत्या में सनसनीखेज खुलासा…मौसेरी बहन और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेटी ने की थी माँ की हत्या

Share this

बिलासपुर:  बेटी ने ही अपनी मौसेरी बहन व ब्वॉय फ्रेंड के साथ मिलकर अपनी मां पंचायत सचिव की हत्या की थी. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है. उनसे सबूत जुटाए जा रहे हैं. घटना उसलापुर बस्ती में 24 अगस्त की रात को हुई थी. सकरी पुलिस को इस केस में सफलता मिल गई. पंचायत सचिव चंदना डडसेना पति स्व. विजय डडसेना 42वर्ष मूल रूप से मुंगेली जिले के पथरिया क्षेत्र की रहने वाली थी और वर्तमान में अपनी 18 साल की बेटी के साथ उसलापुर में रह रही थी. 25 अगस्त की सुबह उसकी घर पर ही लाश मिली थी. पूछताछ में उसकी बेटी ने कहा था कि वह अपनी सहेली के साथ पिकनिक मनाने कोटा गई थी और रात को वहीं ठहर गई थी. सुबह मां को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बताया तब उसने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा और घटना की उसे जानकारी हुई. पुलिस इस मामले में महिला के पुराने परिचितों से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान कॉल डिटेल से बेटी पर संदेह हुआ. कड़ाई बरतने पर वह टूट गई और हत्या करने की बात कबूल ली. उसने इस वारदात को अपनी मौसेरी बहन व ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस को उसने इस केस में भटकाने का काफी प्रयास किया. वह संदेही के रूप में बार-बार पेंड्रा क्षेत्र के एक व्यक्ति का नाम लेती रही जिसके खिलाफ उसकी मां ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *