नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। ये घटना लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके की रेलवे कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि जहां ये डबल मर्डर हुआ है वहां से सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास की दूरी काफी कम है।जानकारी के मुताबिक एक रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या हुई है। बेटे की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है। पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि दोनों का शव एक ही कमरे से बरामद हुआ।बताया जा रहा है कि जिस घर में इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया, उसमें घरेलू नौकर भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इस घटना को लेकर बताया कि, शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि ये लूटपाट का मामला नहीं है। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास के पास डबल मर्डर की खबर से मची सनसनी
