रायपुर। विधानसभा में आज सभी विधायकों का कोराना टेस्ट कराया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई शुरू होने के पहले सभी विधायकों के लिए ये व्यवस्था की है। हालांकि विधानसभा सत्र के पहले भी ये प्रावधान किया गया था कि सभी विधायकों की कोरोना टेस्ट करायी जाये, लेकिन विधायकों ने जांच से इंकार कर दिया था, लेकिन कल विधानसभा में मौजूद एक आईएएस अफसर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब फिर से विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना जांच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले आसंदी से कहा कि सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि उनके लिए कोरोना जांच की व्यवस्था कक्ष क्रमांक-3 में की गयी है, सदस्य अपनी सुविधा के अनुसार कोरोना जांच करा सकते हैं, पत्रकारों के लिए कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गयी है, जो सदस्य मीडिया को अपनी बाइट देना चाहते हैं, वो जा सकते हैं.
- ← मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने बिलासपुर से भोपाल वाणिज्यिक विमान सेवा शुरू करने के फैसले का किया स्वागत
- सांस लेने में तकलीफ, पूर्व महापौर को किया गया एम्स रिफर →