क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

नवागढ पुलिस की कार्यवाही – नशिली 58 नग जाईलो कफ CD – सिरप कीमती करीबन 8004/- रूपये एवं बिक्री रकम नगदी 4000/- रूपये जप्त.

Share this

(नवागढ़ ब्यूरो)  संजय महिलांग |  पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 13.08.2020 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि वार्ड नं. 10 दर्रीपारा नवागढ का सत्यम तिवारी अपने मकान में बिना अनुज्ञप्ति पत्र के धन अर्जित करने के नियत प्रतिबंधित नशिली सीरप बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ गवाहो के साथ मौके में पहुच कर आरोपी को पकडा। आरोपी सत्यम तिवारी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 10 दर्रीपारा नवागढ के कब्जे से नशिली 58 नग जाईलो कफ CD – सिरप कीमती करीबन 8004/- रूपये एवं बिक्री रकम नगदी 4000/- रूपये जप्त कर धारा 22,8 NDPS एक्ट के तहत जप्त किया गया। उक्त नशिली सिरप के संबंध में पुछताछ करने पर बताया की आशिष पाटिल एवं उनके एक साथी द्वारा 85 नग सिरप देना बताया। उपरोक्त आशिष पाटिल एवं उसके एक साथी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मोटर सायकल में रायपुर से लाकर करीब 85 नग ZYLOCOFF-CD syrup सत्यम तिवारी को देना बताया।

आरोपी 1. सत्यम तिवारी पिता विनोद तिवारी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 10 दर्रीपारा नवागढ 2. आशीष पाटिल पिता नारायण पाटिल उम्र 19 साल वार्ड नं. 06 नवागढ को दिनांक 13.08.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में आज दिनांक 14.08.2020 को पेश किया गया।
एवं एक विधि के साथ संघर्षरत् बालक को आज दिनांक 14.08.2020 को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र. आर. सुरेश सिंह, आर. पुना सिंह,आर. रविकांत चंद्रवंशी, आर. छत्रपाल डहरिया, आर. कमलेश अंचल, आर. छोटेराम टेम्बुकर, महिला आर. सुनीता गोयल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *