प्रांतीय वॉच

सरकार में आते ही 10 दिनों के अंदर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने का किया था वादा अब तक नहीं हुआ पूरा – श्याम मोहन दुबे

Share this

 

 

•समय रहते सरकार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग

(बिलासपुर ब्यूरो )| संविदा  स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से छत्तीसगढ़ वासियों को बचाने के लिए लगातार जंग लड़ी जा रही है ताकि हमारे छत्तीसगढ़ वासियों कोरोना से सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें |

इस जंग में हमारे संघा कोरोनावायरस स्वयं करो ना कि पीड़ित हो रहे हैं हमारे संविदा कर्मी भाई श्री हर्षवर्धन जी की मृत्यु सेवा देते हुए हो गई परंतु सरकार द्वारा कोई सहयोग या जोखिम भत्ता तो दूर सहानुभूति भी प्रकट नहीं किया गया कार्यकाल के दौरान हमारे एक साथी को पैरालिसिस अटैक आने पर भी सरकार द्वारा कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई सरकार द्वारा संवेदना हित वह बर्बरता का यह व्यवहार गैर जिम्मेदार ना है और अपना अपने आप को जोखिम में डालकर अपने प्रदेश की जनता की जान रक्षा में अपनी सेवा दे रहे सरकार की नजर में उन्हीं योद्धाओं के जान की कोई कीमत नहीं सरकार ने स्वयं वचन दिया था कि हम जैसे ही सरकार में आएंगे 10 दिनों के भीतर समस्त स्वास्थ्य कर्मी संविदा कर्मियों को नियमित कर देंगे पर आज महीने बीत गए पश्चात भी सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है समस्त संविदा कर्मी स्वास्थ्य कर्मचारी 5 महीने बिना किसी भी अवकाश के कार्य रहते करते थक चुके हैं और अब सरकार के ऊपर से भरोसा नहीं रहा ऐसे ऐसे में बेहतर है कोरोना से वादे ना बंद कर हम सब स्वयं को बचाएं ताकि स्वस्थ रहकर भविष्य में अपने परिवार का पालन पोषण कर सके या सरकार को चाहिए कि हमें नियमित तथा 5000000 रुपए का बीमा जोखिम भत्ता प्रदान करें समय रहते सरकार को संविदा कर्मी के हित में ठोस कदम उठाने हुए खाते हुए नियमित व अन्य समस्त कर्मचारी अपनी अपनी सेवाएं देने में असमर्थ होंगे |

श्याम मोहन दुबे संभागाअध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बिलासपुर छत्तीसगढ़

 

 

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *