सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान
( विश्रामपुरी/केशकाल ब्यूरो)प्रकाश नाग | सोमवार शाम एक युवक मोटरसाइकिल में तेज गति से आ रहा था तभी विश्रामपुरी थाना के सामने अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मोटरसाइकिल चालक को देखते ही तत्काल थाना प्रभारी भापेंद्र साहू के द्वारा वाहन में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर मानवता की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। उक्त युवक को कुछ सर व हाथ-पैर में गम्भीर चोटें आई थी, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात तकरीबन 9 बजे मोटरसाइकिल से जरण्डी से बोरई की ओर जा रहा युवक इंगलेश मरकाम, पिता रामचंद्र मरकाम, उम्र 30 वर्ष, निवासी सिवनिपाल कोरगांव तेज गति से आ रहा था तभी थाना के सामने अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि घटना होते ही हमने तत्काल साथी पुलिसकर्मियों की सहायता से अपनी वाहन में डाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी पहुंचाया गया, उक्त युवक को सर व हाथ-पैर में गम्भीर चोटें आई थी, जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार जारी है। तथा घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में उप. निरीक्षक विजय वर्मा, आरक्षक भोजेन्द्र पटेल, धनसिंह नेताम का सहयोग रहा।