मानसिक तनाव दूर करने एएसआई अजय सिंह ने दिया पुलिस जवानो को टिप्स
मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) – मैनपुर थाना परिसर में आज रविवार को पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं एसडीओपी पुलिस रूपेश डाण्डे के मार्गदर्शन में एएसआई अजय सिंह द्वारा स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ए.एसआई अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानो की बैठक लेकर उनकी समस्याओं को सुना तथा डयूटी के दौरान जनता के बीच पुलिस की छवि को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर चर्चा किया गया और जवानो को मानसिक तनाव दूर करने आवश्यक टिप्स भी दिये गये। एएसआई अजय सिंह ने पुलिस जवानो से जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यव्हार करने, शालीनता से व्यवहार करने एवं कोरोना के इस आपदा काल मे संक्रमण से बचने व सावधानियां बरतने कहा गया। इस दौरान सभी पुलिस जवानो ने पुलिस परिवारो के हित मे शहरो की तर्ज पर बच्चो को अच्छी शिक्षा व पुलिस परिवारो को अच्छे स्वास्थ्य का लाभ दिये जाने उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इस मौके पर ए.एस.आई अजय सिंह, सुरेश निषाद, प्रधान आरक्षक लकेश्वर निषाद, दिलीप सिन्हा,दसरू नेताम, बिरबल, कपूरचंद, सतीश, तिजउ राम, अजीत, अजय कुमार, चन्द्रशेखर, भूपेन्द्र, गोपाल, रविकांत, मिथलेश नागेश पुलिस के जवान विशेष रूप से उपस्थित थे।