सिमगा से 6 किलोमीटर दूर ग्राम माढर ब में एक गरीब परिवार राधे घृतलहरे के 8 वर्षीय बच्ची आज रात्रि लगभग 3:00 बजे बाथरूम करने आंगन में निकली वही कुछ काट दिया रोते हुए अपने पिता को बताई बच्ची की जुबान लड़बढ़ाते हुए बेहोश हो गई मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा लाया गया डॉ. पी .एल. चंदन ने बताया कि बच्ची को जहरीले सांप ने काटा है। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। सिमगा थाना में मर्ग कायम कर बच्ची को उनके परिजन को सौंप दिया गया।