प्रांतीय वॉच

विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने के संदर्भ में गोंडवाना भवन में बैठक हुई संपन्न

Share this

 

बीजापुर-: घर-घर दीप जलाकर और गाँव- गाँव मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जिला व ब्लाक मुख्यालयों में कोई सभा या भीड़ वाले कार्यक्रम नही होंगे उक्त जानकारी सर्व आदिवासी समाज के प्रवक्ता अमित कोरसा ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। कोरसा ने बताया कि एक अगस्त को गोंडवाना भवन में आयोजित बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि जिला मुख्यालय में आम सभा नही की जाएगी पर समाज प्रमुखों का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल, मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेगा। जिले के सभी आदिवासियों से अपील है कि 8 तारीख की शाम अपने अपने घरों में दीपक जला कर यह उत्सव मनाएंगे । कोरोना महामारी के चलते अपने गांव , पंचायत, वार्ड में सोशलडिस्टेंस का पालन करते हुए आदिवासी गौरव को याद करें। बैठक में सभी समाज क्रमशः गोंड, हल्बा, परधान, कँवर, उरांव व भतरा समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक अंशदान व अपने गांव चक पारा इकाइयों तक यह संदेश भेजने पर सहमति दी है। आगामी बैठक 6 अगस्त को रखी गई है जिसमे ज्ञापन और दूसरी तैयारियां की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में शंकर कुड़ियाम, अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण गोटा, राकेश गिरी, कमलेश पैंकरा, दसरथ कश्यप, कामेश्वर दुब्बा, भानुप्रताप चिडियाम, बुधराम कोरसा, अर्जुन भगत, हरिकृष्ण कोरसा, हरि हर साहनी व आयतु ताती समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *