खरसिया। नगर में कोरोना के समय प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर दुकान संचालन के निरीक्षण में निकले अधिकारियों द्वारा स्टेशन रोड में सख्त कार्यवाही की गई। जिससे नगर के व्यापारियों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया एवं स्टेशन रोड खरसिया के समस्त व्यापारी अनिश्चितकालीन बंद के लिए एक हो गए। व्यापारियों का आरोप है की कोरोना महामारी के इस भीषण काल में प्रशासन द्वारा जबरन ही व्यापारियों पर सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है दुकान खोलने अथवा बन्द करने में 5 -10 मिनट की हेर फेर आम बात है। किन्तु इसके लिए 2000 रू. की चलानी कार्यवाही नीतिपूर्ण नही है। हालांकि यह रोष आज की घटना के साथ – साथ बुधवार साप्ताहिक बंद के दिन व्यापारियों के बाहर पड़े हुए सामानों की जब्ती का भी असर माना जा रहा है। विदित हो की कल दिनांक 29 जुलाई, दिन – बुधवार को प्रशासन द्वारा व्यापारियों के सामान की जब्ती की कार्यवाही की गई थी, जिसमे व्यापारियों के बाहर पड़े सामान को जब्त कर लिया गया था। व्यापारियों का आरोप था की कार्यवाही एकतरफा की गई है। राजनीतिक एवं रसूखदार लोगों के सामान छोड़कर सिर्फ कमजोर एवं दैनिक रोजी रोटी के हिसाब से जीवन यापन करने वाले लोगों के सामान की ही जब्ती बनाई गई थी। खरसिया एसडीएम के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें खोलकर काम शुरू किया।
- ← आत्मा योजनान्तर्गत उन्नत कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित
- कलेक्टर ने छुरा में कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण →