नवागढ– (संजय महिलांग) कोरोना वायरस कोविड -19 संक्रमण से सुरक्षा बचाव हेतु एवं शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का कढ़ाई से पालन करने हेतु थाना नवाग़ढ़ द्वारा जागरूकता अभियान नवागढ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज नर मास्क वितरण किया एवं लोगो को मास्क लगने और सोसियल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया।