बीजापुर -: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार द्वारा उसूर सड़क के घटिया निर्माण कार्य में बीजापुर विधायक माननीय विक्रम शाह मंडावी पर लगाए गए संरक्षण के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजापुर जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बसंत राव ताटी ने कहा पंद्रह वर्षों तक उडान खटोलो से हवाई यात्राओं में मशगूल रहे भाजपाइयों को अब पैरों तले जमीन खिसकते ही सड़कों की चिंता सताने लगी है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की अठारह माह की सरकार की जमकर तारीफ करते हुए ताटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को एक एक कर पूरा कर रही है भूपेश सरकार ने अब तक के अपने अल्प कार्यकाल में भी जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिया है लेकिन विगत पंद्रह वर्षों तक सत्ता सुख भोग चुके भाजपाई अब विपक्ष में रहकर छटपटा रहे हैं ताटी ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुर्ख़ियों में रहने के लिए प्रदेश सरकार पर उल जुलूल आरोप लगा रहे हैं किंतु जनता भाजपा की चाल एवं चरित्र को भली-भांति जानती है जिला पंचायत सदस्य ताटी ने भाजपा जिला अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि भैरमगढ़ विकासखंड के माड़ क्षेत्र में इंद्रावती नदी के पार बसे ग्रामों में एक साथ सत्तर हैंडपंपों का उत्खनन करा कर उन्हें पेयजल सुविधा मुहैया कराने सहित उसूर विकासखंड के पामेड जैसे दुर्गम इलाके में बिजली पहुंचाने का काम भी जिलाध्यक्ष मुदलियार के आकाओं ने नहीं बल्कि बीजापुर के जन प्रिय विधायक माननीय विक्रम शाह मंडावी ने किया है ताटी ने यह भी कहा की जहां भाजपा ने पंद्रह वर्षों के कार्यकाल में विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को ठगने का काम किया है वही कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सतत प्रयास किया है भाजपाइयों ने विगत पंद्रह वर्षों के अपने शासनकाल में बीजापुर में कोई ऐसा उल्लेखनीय कार्य भी नहीं किया है लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही हमारे क्षेत्रीय विधायक मंडावी जी ने लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने का काम किया है यही कारण है विधायक मंडावी के अथक प्रयासों से नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिला की डेल्टा रैकिंग में बीजापुर पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है इसके लिए क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल तथा क्षेत्रीय विधायक माननीय विक्रम शाह मंडावी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है ।