प्रांतीय वॉच

खुटाघाट बांध का वेस्टवियर छलका, काफी संख्या में आसपास के लोगों ने लिया छलकते पानी का आनंद

Share this

 

रतनपुर__अच्छी बारिश से रतनपुर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खुटाघाट जलाशय का वेस्टवियर सोमवार सुबह से छलकने लगा है इस दृश्य को देखने आसपास से काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे खुटाघाट जलाशय सोमवार सुबह सौ प्रतिशत भर गया है अब जलाशय के वेस्टवियर से पानी का बहाव होने लगा है सोमवार सुबह से ही जलाशय के वेस्टवियर से पानी बहने लगा था सोमवार शाम को ही बहाव की रफ्तार में तेजी आई,पिछले साल बीस वर्षों बाद अतायधिक पानी गिरने की वजह से वेस्ट वियर में 3 फिट तक पानी का बहाव रहा वहीं नेशनल हाईवे के पुल के ऊपर से 2 दिनों तक पानी बहता रहा जिससे आवागमन प्रभावित रहा इस साल करोना काल की वजह से पर्यटक में थोड़ी कमी जरूर है पर देखना यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश का पानी कितना वेस्ट वियर के बहाव को उचाई तक लेकर जा सकता है ।
*ना सावधानी का बोर्ड ना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था*
वेस्ट वियर के अास पास आंकड़े अनुसार डूबने से साल में एक ना एक मौत होती रहती है जिसके मद्दे नजर शासन द्वारा कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है और ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *