*केशकाल पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च, लोगों से घर में रहने की अपील*
केशकाल:- कोराना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। पुलिस प्रशासन के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को केशकाल पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी भीमसेन यादव के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस की टीम ने लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने व कोरोना महामारी से बचने को लेकर घरों में रहने की अपील की।
ज्ञात हो कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने लोगों से अपील कर कहा कि इस महामारी की रोकथाम का सिर्फ एक ही उपाय है कि, सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहें। लॉकडाउन के अवधि में अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ चालानी कार्रवाई कर रही है, ऐसे में लोग अनावश्यक घर से नहीं निकलें।