प्रांतीय वॉच

गायत्री परिवार ने मास्क बांटकर जनता को किया जागरूक

Share this

*हौसला अफजाई के लिए पहुंचा पुलिस प्रशासन*

_खरसिया। बढ़ते संक्रमण के बीच घट रही लोगों की सावधानी को लेकर गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा मास्क वितरण कर सावधानीपूर्वक दिनचर्या निभाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस सराहनीय पहल की हौसला अफजाई के लिए एसडीओपी पीताम्बर पटेल, सुमतराम साहू एवं चौकी प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव भी पहुंचे।_

_रविवार को गायत्री शक्तिपीठ के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय अग्रसेन चौक पर राहगीरों को मास्क वितरित करते हुए मास्क पहनकर संक्रमण से बचाव की सलाह दी गई। सुरेश कबूलपुरिया, जयप्रकाश गर्ग, प्रहलाद गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राकेश गायत्री एवं गायत्री परिवार के सदस्यों सहित पुलिस प्रशासन ने मास्क वितरित किए।_

*जागरूकता ने रखा महफूज : एसडीओपी*

_मास्क वितरण के दौरान सभी पुलिस अधिकारी लोगों को समझाइश देते नजर आए। वहीं एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने कहा कि नगर में संक्रमण स्थिति काफी नियंत्रण में है। प्रारंभ में जनता ने भी प्रशासनिक नियमों का भली-भांति निर्वहन किया। परंतु दिनोंदिन लोग नियमों के प्रति उदासीन देखे जा रहे हैं, यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो पुलिस प्रशासन को पुनः सख्त रवैया अपनाना पड़ेगा। वहीं टीआई सुमतराम साहू ने निजी यात्री वाहनों को रोककर उन्हें मास्क प्रदान किए, ताकि सभी यात्री सुरक्षित रहें। प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव मोटरसाइकिल आदि में दो से अधिक सवारी करने वालों को लगातार सावधान करते रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *