- खैरागढ़ | दिनांक 24 जुलाई को नव पदस्थ कुलपति श्रीमती मोक्षदा (ममता) चंद्राकर जी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में पदभार ग्रहण करेंगी , ज्ञात हो कि श्रीमती चंद्राकर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की छात्रा रही है , गौरव का विषय है कि जिस संस्था की छात्रा रही है उसी संस्था में कुलपति बनकर आना गर्व और शान की बात है , श्रीमती चंद्राकर को संगीत के अलावा प्रशासनिक कार्यों का भी अनुभव है जिसका लाभ संस्था को मिलेगी ।