*चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)*। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कोरिया जिला संयोजक निखिल यादव ने हल्दीबाड़ी-बड़ीबाजार के मुख्य सड़क मार्ग पर लाइट ना होने के कारण घुप्प अंधेरे से आम लोगों को आने जाने व जंगली जानवरों के निरंतर विचरण की समस्या से बचाव हेतु स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु महापौर से मांग की है । श्री यादव की इस बहुप्रतीक्षित मांग को जायज ठहराते हुए महापौर ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह काम अवश्य शुरू करवाया जाएगा ।
क्योंकि उक्त सड़क मार्ग से नगरवासियों व व्यापारियों का निरंतर आना जाना हर समय बना रहता है । जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जब से इस सड़क का निर्माण हुआ है तब से नगरवासी उक्त मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगने का इंतजार कर रहे हैं। महापौर के इस आश्वासन से जल्द सड़क मार्ग पर लाइट लगाए जाने की उम्मीद जगी है।