क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

चौकी गिरौदपुरी पुलिस ने पकड़ी अवैध महुआ शराब, की कार्यवाही,शराब कोचिया 08 लीटर महुआ शराब के साथ ग्रिफ्तार

Share this
कसडोल | जिले में नव पदस्थ  मान पुलिस अधीक्षक महोदय  इंद्रा कल्याण एलेसेला द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब  जुआ सट्टा एवम असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है जिसके परिपालन में क्षेत्र में मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगो पर निगाह रखी जा रही थी कि आज दिनांक 13।07।2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की मड़वा तरफ से एक ब्यक्ति सफेद रंग के थैले में हाथ भट्टी महुवा शराब ले जा रहा है कि सूचना मिला प्राप्त सूचना पर श्रीमान अतिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति नवोदिता पॉल sdop बिलाईगढ श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन दर्शन में थाना प्रभारी श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी  मनोहर सिंह कंवर के नेतृत्व में पुलिस चौकी पेट्रोलिंग पार्टी दौरान रेड कार्यवाही रवाना किया गया जो को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम मड़वा के तरफ से थैला में शराब रखकर आ रहे  व्यक्ति को पूछताछ किया गया जो अपने थैले में प्लस्टिक के बोतल में 8 लीटर महुआ शराब होना बताये जिसे जप्त विधिवत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया उपरोक्त कार्यवाही में चौकी गिरौदपुरी के प्रधान आरक्षक ओमकार राजपूत आरक्षक अशोक घृतलहरे महेश्वर ध्रुव एवम चौकी स्टॉप का विशेष योगदान रहा ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *