नगालैंड।लोगों का कहना है कि कुत्ते का मांस वो बरसों से खा रहे हैं, खान-पान पर पाबंदी लगाना गलत है. वहीं, मांस के लिए कुत्तों पर हो रही क्रूरता पर कुछ संगठन लंबे समय से आवाज उठाते आ रहे हैं. इस विवाद के बीच आइये जानते हैं कैसे चलता है कुत्तों के मांस का मार्केट,कुत्ते का मांस सबसे ज्यादा नगालैंड में बिकता है. इसके अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ पहाड़ी इलाकों में खाया जाता है. नगालैंड और असम की सीमा पर बसा दीमापुर कुत्ते के मांस का सबसे बड़ा मार्केट है. इसी मार्केट से पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में कुत्तों के तस्करी के तार जुड़ते हैं.जानकार बताते हैं कि कई राज्यों से चोरी छिपे कुत्तों की तस्करी होती है. दीमापुर के कसाई खानों में कुत्ते ले जाए जाते हैं और यहीं से कुत्तों का मांस मार्केट में बिकता है।