देश दुनिया वॉच

पट्टे की भूमि पाने न्याय की गुहार 1 वर्ष से भटक रहे कोरवा जनजाति के लोग

Share this

 

लखनपुर | जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतापपुर में विशेष आरक्षित पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगो के पट्टे की भूमि पर हल्का पटवारी के द्वारा कब्जा कर खेती करने के लिए मना किये जाने पर पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगो ने 1 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कलेक्टर सहित एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई थी। परंतु आज तक पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग न्याय नही मिल सका।तथा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जयलाल कोरवा, रामकुमार, अशोक, नोहरी दुबो राम ने अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में 1 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा कलेक्टर एवं उदयपुर एसडीएम के समक्ष शिकायत कर न्याय दिलाये जाने की मांग की गई थी। गौरतलब हैं कि 1 वर्ष पूर्व हल्का पटवारी छत्रपाल पिता छत्रसाय एवं छोटा भाई जगतपाल के द्वारा कोरवा जनजाति के लोगो की पट्टे की भूमि को डरा धमकाकर कब्ज़ा कर खेती-बाड़ी करने से मना किया गया । उक्त पट्टे की भूमि से कोरवा जनजाति के लोग खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा किया करते थे परंतु हल्का पटवारी के द्वारा पट्टे की भूमि पर खेती करने से मना किए जाने के बाद भूखे मरने की कगार पर है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों ने शासन प्रशासन से न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *