फरसगांव|प्रार्थिया फुण्डीबाई नेताम थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बड़े पुत्र लच्छूराम नेताम ने आपसी विवाद के चलते उसके ही छोटे पुत्र बालसिंग को टंगियां से वार कर निर्गम हत्या कर दिया हैं प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव के मार्ग निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर पतासाजी की गई । जहा मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी लच्छूराम नेताम पिता स्व . घड़वाराम उम्र 29 वर्ष निवासी पटेलपारा मांझीआठगांव को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.06.2020 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू , सउनि तरूण माईति , राजकुमार कोमरा , आर 0 412 , सुकमन नेताम , कृष्ण कुमार साहू , कृष्ण कुमार सोनवानी बरनूमरकाम , अन्नीलाल नेताम व अन्य कर्मचारियो के द्वारा मेंहनत व लगन से कार्य किया गया है ।