प्रांतीय वॉच

सिमगा में सैकड़ों अंबेडकर अनुयायियों ने भीम आर्मी किया ज्वाइन।

Share this

सिमगा में सैकड़ों अंबेडकर अनुयायियों ने भीम आर्मी किया ज्वाइन।
बलौदाबाजार जिले अंतर्गत सिमगा ब्लॉक ग्रामीण एवं नगर के अंबेडकर अनुयायियों ने सतनाम भवन कर्मचारी कॉलोनी में सभा रखा था बैठक का मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब टंडन जी सभा को संबोधित किया टंडन ने कहा एससी एसटी ओबीसी समाज का गरीबी का मुख्य कारण अंधविश्वास पाखंडवाद है इनसे दूर रहने की जरूरत है विज्ञान की मार्ग अपनाकर महापुरुषों के विचारधारा में चले संवैधानिक दायरे में रहकर संगठित होकर संघर्ष करें तभी एससी एसटी ओबीसी समाज का कल्याण हो पाएगा। जिनेंद्र भारती के नेतृत्व में सैकड़ों अंबेडकर अनुयायियों ने टंडन जी की उपस्थिति में फॉर्म भराकर भीम आर्मी का सदस्यता ग्रहण कराया। आपको यह बताना जरूरी है विगत दिनों जनपद पंचायत सिमगा के पूर्व सीईओ रुपेश पांडे बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक शब्द सोशल मीडिया में शेयर किया था रूपेश पांडे के खिलाफ कार्यवाही मांग को लेकर अंबेडकर अनुयायियों द्वारा 3 दिन से भूख हड़ताल में बैठा था अंबेडकर अनुयायियों का आरोप था कि भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी इस भूख हड़ताल का विरोध किया है और रूपेश पांडे का मदद किया है जिसके चलते सिमगा के अंबेडकर अनुयाई नाराज थे और आज सैकड़ों की संख्या में नेशनल संगठन भीम आर्मी ज्वाइन किया। इस दौरान जिला महंत तोरण दास कोसले, बैकोनि सरपंच गोपाल यदु, खेमराज घिदोडे ,जिनेंद्र भारती, कालीचरण बंजारे, गेंद सोनवानी, मिलन अाडील ,दयालदास चेलक, शिवचरण नट ,देवकुमार साहू ,राजेश्वर साहू ,ईश्वर ध्रुव सहित सैकड़ों में अंबेडकर अनुयाई उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *