चिरमिरी (भरत मिश्रा)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में हिंदी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधालय मे संचालित चार सदन के प्रतिभागियों के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ” इस सदन की राय में पुस्तक का अध्ययन मोबाइल से बेहतर है ” । इस प्रतियोगिता में इंद्रावतीहाउस ,महानदी हाउस ,अरपा हाउस एवं शिवनाथ हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अरपा हाउस विजेता एवं शिवनाथ हाउस उपविजेता रहा। संस्था के प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दिया ।इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।