तापस सन्याल /भिलाई : सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ स्वाद न आना,सूंघने की शक्ति में कमी जैसे सुगंध दुर्गंध न आना एवं डायरिया,भी कोरोना के प्रमुख लक्षणों में से एक है इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल 24 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट करवाएं कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे हेल्पलाइन नंबर 0788-2210772/73/74/75/78 पर कॉल करें l
लक्षण ना छुपाए, तत्काल टेस्ट कराएं, दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा जनहित में जारी
