प्रांतीय वॉच

जेएमपी महावि में महिला सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न….

Share this

तखतपुर ।शास. जे. एम.पी. महाविद्यालय में 12 सितंबर को महिला सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मधुलिका लाल ने की । उन्होने छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि तीन बातों पर ध्यान देना चाहिए। पहला अपनी आँख से सदैव लक्ष्य ही देखना, दूसरा ना कहना आना चाहिए एवं तीसरा अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. एस. एन. लदेर ने महिलाओं के आत्महत्या के पीछे निहित कारक के बारे में बताया। डॉ. मीना शर्मा ने किशोरावस्था में बालिकाओं के बहकते कदम विषय पर विचार व्यक्त किये। श्रीमती रश्मि जैन ने महिलाओं के स्वनिर्णय लेने की क्षमता पर प्रकाश डाला। श्रीमती मीरा गुप्ता ने घरेलु एवं बाह्य हिंसा का प्रतिरोध विषय पर जानकारी दी। श्रीमती सिमरन टेकचंदानी ने महिलाओं के दमन में महिलाओं की ही भूमिका क्यो? विषय पर प्रकाश डाला। श्रीमती रजनी बारले ने एक नवीन विषय महिलाओं पर अत्यधिक शारीरिक अत्याचार से अवगत कराया। श्रीमती अनीता बरगाह ने मातृ सत्तात्तमक समाज की परिकल्पना के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। कु. दुर्गा गुप्ता ने बालिका भ्रूण हत्या विषय पर जानकारी दी। श्रीमती ज्योति दुबे ने पढ़ाई में बेटियों को बेटों से महत्व कम क्यो? विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएँ कु. निशिका. कु. निकिता एवं कु भूमिका ने भी अपनी भावनायें व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इन्दु कौशल ने किया और महिलाओं के कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी भी दी। आभार प्रदर्शन डॉ. सीमा नेगी ने किया एवं छात्राओं को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO ACT) के बारे में तथा सजा के प्रावधान की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापिकायें श्रीमती प्रियाशंकर जायसवाल, कु. सुवर्णा मिश्रा, श्रीमती लता चन्द्रवंशी, कु. निशा बंजारे एवं छात्रायें उपस्थित रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *