प्रांतीय वॉच

इकरा क्लासेस में तैयार हो रहे हैं भावी डॉक्टर्स एवं इंजीनियर्स

Share this

आफताब आलम / बलरामपुर/ प्रतियोगिता के इस दौर में इंजीनियरिंग व मेडिकल में अपना भविष्य तलाशने के लिए विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट की तलाश रहती है। इसके लिए वे जिले एवं राज्य के बाहर बेहतर कोचिंग की तलाश में रहते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कई कोचिंग संचालकों द्वारा बड़े-बड़े दावे कर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सब्जबाग दिखाकर छला जाता है जिसमें कई बार तो विद्यार्थी अपने को ठगा हुआ महसूस करते हैं, लेकिन इन सब से उलट कोरबा में ही एक ऐसा कोचिंग इंस्टिट्यूट है जो ना केवल छात्रों को बेहतर रिजल्ट देकर उनके भविष्य को संवार रहा है, बल्कि उनका व्यक्तित्व विकास करते हुए उनमें अच्छे संस्कार भी पैदा कर रहा है।

यह इंस्टिट्यूट निहारिका रोड स्थित कोरबा में संचालित कोचिंग संस्थान इकरा क्लासेस है। जिसे शिक्षा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध शिक्षाविद सरफराज द्वारा संचालित किया जा रहा है। इकरा क्लासेस ने नीट जेईई सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट दिया है, इकरा क्लासेस की इसी खासियत के चलते ना केवल जिले के बल्कि राज्य के कोने-कोने से अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को नई राह दिखाने यहां पहुंच रहे हैं।

………………………………………………………..
DROPPER BATCH
2022-23

NEET / IIT-JEE

11th with NEET/IIT-JEE

12th with NEET/IIT-JEE

HOSTEL AVAILABLE, ADMISSION OPEN

NEW BATCH

फीस में भारी छूट

IQRA CLASSES

NEAR NIHARIKA TALKIES , KORBA 8962373124 , 7000684821

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *