- गम्भीर अवस्था मे लाया गया केशकाल अस्पताल
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरछिंदली निवासी युवक श्यामलाल शोरी, उम्र 62 वर्ष के द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते भारी मात्रा में कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जब तक उस पर किसी की नजर पड़ती वह भारी मात्रा में कीटनाशक का सेवन कर चुका था। जिसे देखते ही आस-पास के लोगो की मदद से निजी वाहन के द्वारा युवक को गम्भीर अवस्था मे अस्पताल लाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों के द्वारा मशीन के माध्यम से जहर बाहर निकाल लिया गया है, तथा फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।