रायपुर/ सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस- 2 गैलेक्सी कंपनी में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक सिलतरा फेस- 2 गैलेक्सी कंपनी में पुराने टायर से ऑयल निकाला जाता है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन रायपुर की चार गाड़ी आग बुझाने पहुंची। जहां और गाड़ियों की मदद से दमकल टीम के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी अब तक इसका पता नहीं चल सका है।
रायपुर के सिलतरा गैलेक्सी कंपनी में लगी आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
