प्रांतीय वॉच

लग्जरी कार से मिली 18 पेटी शराब, चालक छोड़कर जंगल में हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी…

Share this

राजनांदगांव- जिले के बाघनदी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बागनदी बस स्टॉप पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से शराब तस्करी करते हुए पुलिस वाहन को जब्त किया है। पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने वाहन से 18 पेटी गोवा व्हिस्की शराब जब्त किया है।बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीला कलर के रेनॉल्ट कार क्रमांक सीजी 08 एआर 4933 में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश ब्रांड का शराब लेकर मध्य प्रदेश से देवरी होते बाघनदी तरफ आने वाली है।     सूचना पर बागनदी बस स्टॉप चौक के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों को चेक कर रही थी। तभी कार चालक अपने वाहन को तेज भगा कर स्टॉपर को ठोकर मार कर भागने लगा   पुलिस को पीछे आते देखकर एनएच-53 खैरबना जाने वाले रोड से लगभग 500 मीटर दूरी में ले जाकर वाहन को रोड किनारे खड़ी कर वाहन से उतरकर चालक जंगल में भाग निकला। जिससे पुलिस ने वाहन के अंदर तलाशी ली तो 18 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला। जिसकी कीमत करीब 96,300 रूपए के आसपास है। वहीं पुलिस कार जब्त कर आरोपी की पतासाजी कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *