देश दुनिया वॉच

दिल दहला देने वाला हादसा, भूस्खलन में दो सगी बहनों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Share this

कर्नाटक। उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन में छह लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल तालुक के मुत्तल्ली में एक घर पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले के सुब्रमण्य में एक अन्य घटना में दो बहनों के शव एक साथ हाथ पकड़े हुए पाए गए, उनके घर पर पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया था।

कुसुमाधार की बेटियां श्रुति (11 वर्ष की आयु) और ज्ञानश्री (6) सोमवार को हुई इस त्रासदी में जान गंवाने वालों में से थीं। काफी मशक्कत के बाद दोनों बहनों के शवों को निकाला गया। सुब्रमण्या में सोमवार की शाम से भारी बारिश हो रही थी। शाम करीब सात बजे तेज आवाज सुनाई दी। घर के बरामदे में किताब पढ़ रही श्रुति यह सोचकर घर के अंदर भागी कि आवाज वहीं से आई होगी। ज्ञानश्री भी घर के अंदर दौड़ी। इसी दौरान घर पर पहाड़ी गिर गई। रास्ते में एक पेड़ गिर गया और पानी ओवरफ्लो हो रहा था, बचावकर्मी तुरंत मौके पर नहीं पहुंच सके। पुलिस ने बताया कि बारिश ने भी अभियान में बाधा डाली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *