नवागढ़ संजय महिलांग
पुलिस महकमे की लाख कोशिस किए जाने के बावजूद नगर पंचायत नवागढ़ और आसपास के ग्रामीण अंचलों में नशे का काला कारोबार तेजी के साथ फिर फैलने लगा है। बस स्टैंड, चौक, तिलकापारा ये ऐसे कई स्थान है जहाँ देशी विदेशी शराब, गांजा, कोरैक्स, नशे के कैप्सूल यानी हर प्रकार का नशा आसानी से उपलब्ध हो रहा है।
शराब, कोरैक्स, गांजा का गोरख धंधा हो या फिर कच्ची शराब इन सबके खिलाफ गॉवो के लोग जिनमे से अधिकतर महिलाये शामिल है इस काले कारोबार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रही है।
जून माह में पकड़ा काला कारोबार अगर जून माह की बात की जाए तो पुलिस ने शराब पकड़ी। नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक दबोचा गया। दो लोग स्मेक के साथ पकड़े गए। यह तो केवल एक महीने का आंकड़ा है यदि साल भर के आंकड़े जुटाए जाए तो स्थिति और भयावह होगी।
थाना प्रभारी नवागढ़ ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। साथ ही इस काले करोबार में लगे लोगो को चिन्हित भी किया जा रहा है। लोगो से भी अपील है कि नशे के खिलाफ वो पुलिस को अपना सहयोग दे। साथ ही अपने स्तर से भी नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक करे। जन सहयोग से ही नशे पर अंकुश लग सकता है।