रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में छात्र परिषद का गठन

 

रायपुर | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में CRPF 65 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर वी के सिंह के मुख्य आतिथ्य में छात्र परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । दीप प्रज्वलन के पश्चात प्राचार्य  प्रभा मिंज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । साथ ही आपने विद्यालय के चारों सदनों शिवजी सदन, टैगोर सदन, अशोक सदन और रमन सदन के बारे में विस्तृत जानकारी दी । अतिथियों ने स्कूल कैप्टन मास्टर प्रसून पारधी एवं कु शालिनी एक्का तथा स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन मास्टर रोहित तिग्गा एवं कु श्रेया साहू के साथ ही चारों सदन के कैप्टन को बैज पहनाकर सम्मानित किया । संदीप फुलझेले ने छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों को छात्रों एवं विद्यालय के हित में कार्य करने के लिए शपथ दिलाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्रों को अनुशासन में रहकर खूब मन लगाकर पढ़ना चाहिए ।आप सबको अपने लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए । आज के विद्यार्थी ही कल के भावी नागरिक होंगे । यदि भावी नागरिक सभ्य एवं शिक्षित होंगे तो हमारा देश निश्चित ही खुशहाल होगा । विद्यालय के छात्रों ने फिट इंडिया थीम पर मनोरम डांस का प्रदर्शन किया ।बी डी मानिकपुरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । एन एस तोमर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर CRPF 65 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट भैरब सर के साथ ही सभी शिक्षक एवं छात्र गण उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *