प्रांतीय वॉच

कब बनेगा गौरवपथ ये आश लगाकर बैठे है नवागढ वासी : प्रकाश ठाकूर

Share this

संजय महिलांग / नवागढ़ । नगरपंचायत नवागढ मे पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के द्वारा बस स्डैंड से लेकर महामाया पारा होते हुए मातापारा तक गौरवपथ निर्माण की स्विकृत दिलाया गया था लगभग 3.50 करोड की लागत से बननेवाले गौरवपथ के लिये वृत्ति स्वकृति भी मिल चुका था मगर सत्ता परिवर्तन के साथ ही गौरवपथ सहित विकास के लिये आये हुए सभी पैसो को राज्यसरकार ने वापस ले लिया था जिसके कारण गौरवपथ रोड निर्माण कार्य ठंडे बस्ते मे चला गया परंतु पूनः क्षेत्रिय विधायक संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने गौरवपथ रोड की स्वृकिती दिलाकर टेंडर प्रकिया करवाया गया था मगर फिर आज तक नही बन पाना समझ से परे है नवागढ का सबसे पुराना बजार सहित पर्यटन स्थल मे शामिल समी गणेश मंदिर माँ महामाया मंदिर सहित धार्मिक आयोजन का मुख्य बिंदू मानबंध तलाब भी पडता है और उस रोड की दयनीय स्थिति के चलते लोग उस रोड से आनेवाले लोग भी अब कतराने लगे है जिसके कारण इस रोड पर व्यवसाय करनेवाले व्यपारी की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होते जा रहा है और अब व्यपार करने के लिये अन्यत्र जगह अपने दूकान ले जाने मजबूर है एक समय था जब ग्राहकों से ये सडक गुलजार हुआ करता था मगर आज ये विरान हो गये स्थानीय नेताओ के उदासीन रवैया और उस रोड मे रहनेवाले व्यपारियो निवासी के असहयोगात्मक रवैया से पूरा सबसे किमती बस्ती आज सस्ते दामो पर खरिदार नही मिल रहे ।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *