रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पांच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है। जिससे छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा के लिए गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू करने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली पांच मेमू और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 18 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर-कोरबा, कोरबा-बिलासपुर और रायपुर-इतवारी ट्रेन शामिल हैं।
बता दें कि कोरोना काल में रेलवे ने सभी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद कर दिया था। कोरोना काल खत्म होने के बाद धीरे-धीरे रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के नाम से कुछ गाड़ियों को शुरू किया, लेकिन पैसेंजर और मेमू ट्रेन बंद थी। पांच महीने पहले जिन लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को शुरू किया गया था उसे भी कोयला परिवहन के नाम से बंद कर दिया गया था।
ये ट्रेनें होंगी शुरू
बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा।
बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा।
कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा।
रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा।
इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 21 जुलाई से प्रतिदिन किया जाएगा।