रायपुर वॉच

भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, इस नीति को दी जाएगी मंजूरी

Share this

रायपुर। CM निवास में दोपहर 12 बजे बैठक होगी। बताया जाता है कि कैबिनेट( cabinet) की बैठक में मछुआ नीति को मंजूरी दी जा सकती है। वहीं कैबिनेट ( cabinet)में ट्रांसफर पॉलिसी( transfer policy) पर भी चर्चा हो सकती है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट (bhupesh cabinet) बैठक विधानसभा( vidhansabha) के मानसून सत्र से पहले होने वाली है । इस बात की भी चर्चा है कि 3 साल से लगे बैन पर पाबंदी हट है । ऐसे में राज्य के कर्मचारियों के लिए उम्मीद की किरण एक बार फिर से जगी है । ऐसे में ट्रांसफर ( transfer )पर बैन खुलने की मांग करने वाले तमाम कर्मचारी संगठनों के लिए ये बैठक अहम मानी जा रही है।

पहले बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस में हुई है। इस बैठक के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इसमें सबसे प्रमुख फैसला राज्य में इलेक्ट्रिक( electric) वाहनों को बढ़ावा देने इलेक्ट्रिक वाहन नीति का अनुमोदन हुआ है। अब कमर्शियल ( commercial)और नॉन कमर्शियल दोनों प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन के परिचालन को बढ़ावा दिया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *