रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र के यहां साहेबगंज में ईडी की छापेमारी जारी है। बता दें कि एक साथ 19 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हीरा भगत के आवास से करीब 3 करोड़ की नकदी जब्त की है। यह मामला माइनिंग घोटाले से जुड़ा हुआ है। जब्त नकदी की काउंटिंग देर रात तक जारी रही। बताया जा रहा है कि हीरा विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी हैं.
- ← बिहार में मिले निकिल, क्रोमियम और पोटाश के भंडार, किया जाएगा खनन
- अमरनाथ में अब तक 16 श्रद्धालुओं के शव बरामद, छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी →